Diabetes kya hai इसके लक्षण क्या है
Diabetes आजकल डायबिटीज़ से कौन नहीं परिचित है। वर्तमान समय में ये एक आम बीमारी हो गयी है। इसके लक्षण जीवन पर्यन्त रहते हैं। अगर इसका सही समय पर उपचार न किया जाय तो इससे तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे की डायबिटीज़ क्या है ,इसके कारण, बचाव और इलाज क्या है। डायबिटीज क्या है डायबिटीज यानि मधुमेह एक गंम्भीर बीमारी है, जिसमे हमारा अग्न्याशय पर्याप्त इन्सुलिन या बिलकुल भी इन्सुलिन नहीं बनाता। इन्सुलिन एक प्रकार का हार्मोन है जो रक्त शर्करा (ब्लड ग्लूकोज) को नियंत्रित करता है। इन्सुलिन की कमी के कारण ही हमारा ब्लड ग्लूकोज सिस्टम अनियंत्रित हो जाता है, जिससे शुगर लेवल बढ़ जाता है जो डायबिटीज का कारण बनता है ब्लड ग्लूकोस का क्या काम है डायबिटीज जिसे मधुमेह भी कहा जाता है एक चयापचय रोग है, जो हाई ब्लड शुगर के कारण होता है। इन्सुलिन जोकि एक हार्मोन है शुगर को खून से कोशिकाओं तक एकत्रित करने के लिए ले जाता है। फिर वहां से इसका उपयोग ऊर्जा के रूप में होता है। डायबिटीज से ग्रसित व्यक्ति में इन्सुलिन की कमी के कारण ...